Monday 15 January 2018

थोक मूल्‍य सूचकांक की समीक्षा WPI


पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय 
15-जनवरी-2018

दिसंबर, 2017 के लिए थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष : 2011-12 = 100) की समीक्षा 

दिसंबर, 2017 में थोक मूल्‍य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 3.58 प्रतिशत रही


प्राथमिक वस्तुएं (भारांक 22.62 प्रतिशत)
(a) ‘खाद्य उत्‍पाद समूह का सूचकांक
(फल एवं सब्जियों, मटर/चावली, चना एवं अंडे, राजमा एवं पोल्ट्री चिकन, कॉफी एवं अंतर्देशीय मछली, उड़द एवं चाय और मक्‍का एवं मसूर के दाम घटने के कारण संभव हुआ। हालांकि, पान के पत्‍ते,बाजारा, ज्वार, जौ एवं मसाले और अरहर, मूंग एवं सुअर के मांस के दाम बढ़ गए।) 
(b) ‘गैर-खाद्य पदार्थ समूह का सूचकांक
(तिल के बीज और ग्वार बीज,मूंगफली बीज)
(c) खनिज समूह का सूचकांक

ईंधन एवं बिजली (भारांक 13.15 प्रतिशत)
निर्मित उत्‍पाद (भारांक 64.23 प्रतिशत)
खाद्य उत्‍पादों के निर्माण
(गुड़ एवं बेसन, चीनी, शहद और मिल्‍क पाउडर, प्रसंस्कृत चाय,  
मैदा एवं सूजी, बासमती चावल एवं इंस्‍टैंट कॉफी  )  

******* 
   

No comments:

Post a Comment

Estimates of Gross Domestic Product (GDP), Net Domestic Product (NDP) and National Income, measured as Net National Income (NNI)

Press Information Bureau  Government of India Ministry of Statistics & Programme Implementation 03-August-2017 Gross Domesti...